J&K को जो लोग भारत का अंग नहीं मानते, उन्हें पार्टी छोड़िए देश में रहने का हक नहीं : मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने सिद्धू पर साधा निशाना;
नईदिल्ली। हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी को लेकर विवादों में रहते आए हैं। लेकिन इस बार विवाद उनके बयान से नहीं बल्कि उनके सलाहकारों के बयान उठ खड़ा हुआ है। उनके सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मालविंदर सिंह माली के जम्मू कश्मीर तथा पाकिस्तान पर दिए गए बयानों से उनकी पार्टी में ही जबरदस्त विरोध हो रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इन विवादित बयानों को लेकर उन दोनों सलाहकारों को फटकार लगाने के बाद अब कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनीष तिवारी ने कहा, '1994 में भारत की संसद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न तथा अटूट अंग हैं। साथ ही उन इलाकों को वापस लेने पर भी प्रस्ताव पारित हुआ था, जिन्हें पाकिस्तान के नाजायज तरीके से कब्जे में ले रखा है। 2012 में भी भारत की संसद ने सर्वसम्मति से इस बात को दोहराया था। जो व्यक्ति ये मानते ही नहीं कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, तो उन्हें पार्टी तो क्या इस देश में भी रहने का अधिकार नहीं है? क्योंकि भारत की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए, जब पंजाब और कश्मीर आतंकवाद के दौर से गुजर रहा था तो उस समय हजारों कांग्रेसियों ने भी अपना बलिदान दिया था। कांग्रेस के अपने नेताओं की तरफ से ही अगर इस तरह के बयान आते हैं तो यह शहीदों के बलिदान की खिल्ली उड़ाने जैसा है।' इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों सलाहकारों को अपने पटियाला आवास पर तलब किया है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद -
उल्लेखनीय है कि प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। तो वहीं दूसरी तरफ माली ने अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का विवादास्पद कार्टून पोस्ट किया था, जिसमें इंदिरा गांधी मानव खोपड़ियों के ढेर के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में इंदिरा गांधी के हाथ में एक बंदूक भी दिखाई दे रही है, जिसकी नाल पर भी एक मानव खोपड़ी टंगी है। यह स्केच पंजाबी मैग्जीन 'जनतक पैगाम' के जून 1989 संस्करण का कवर पेज है। इस मैग्जीन के संपादक खुद मालविंदर सिंह माली हैं।