Bhopal News: भोपाल में स्कूली बच्चे के जूते से निकला जहरीला सांप, परिवार में मचा हड़कंप...
Bhopal News: भोपाल में एक स्कूली बच्चे के जूते से रसेल वाइपर सांप का निकलना हर किसी को हैरान कर दिया। स्कूल जाने के लिए जूते पहनते वक्त बच्चे को अचानक पैर में हलचल महसूस हुई। जैसे ही उसने जूता उतारा, वह देख हैरान रह गया कि उसमें एक जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा था। यह देखकर न केवल बच्चे, बल्कि उसके घरवालों के भी होश उड़ गए।
गुरुवार सुबह होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। सुरेंद्र प्रसाद सिंह के 14 वर्षीय पोते, आयुष्मान, जो 9वीं कक्षा के छात्र हैं, जूते पॉलिश करने के बाद छत पर गए थे। पॉलिश के बाद जब उन्होंने पहले लेफ्ट जूता पहना, फिर राइट जूता पहनते वक्त ऐसा लगा कि अंदर कुछ हलचल हो रही है। जैसे ही जूता उतारा, अंदर कुंडली मारकर बैठा रसेल वाइपर सांप निकला, जिससे परिवार में घबराहट फैल गई।
सांप को देखकर चिल्लाते हुए भागा आयुष्मान
आयुष्मान ने जैसे ही जूता उतारा, उसमें सांप दिखाई दिया। डर के मारे वह चिल्लाते हुए नीचे भागा, और उसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर निकले। वे तुरंत छत पर गए और हिम्मत जुटाकर जूते को पॉलिथीन में डाला, फिर उसे एक बाल्टी में बंद कर लिया। इसके बाद परिवार ने सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में जाकर छोड़ दिया।
आयुष्मान की मां ने भगवान का धन्यवाद किया, कहा – सांप से बड़ा हादसा टला
आयुष्मान की मां, पूनम कुमारी ने कहा कि मंगलवार को आयुष्मान की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह स्कूल नहीं गया था और उसके जूते बरामदे में रखे थे। उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पूनम कुमारी ने यह भी कहा कि उनके घर के पास एक पार्क है, जो अभी तक विकसित नहीं हुआ है, और संभावना है कि सांप वहीं से घर तक आ गया होगा।
एशिया का सबसे जहरीला सांप, इलाज न मिलने पर हो सकती है जानलेवा स्थिति
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रसेल वाइपर सांप अत्यधिक जहरीला होता है और इसे एशिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। यदि इसके काटने का इलाज समय पर न मिले, तो कुछ ही मिनटों में जान का खतरा हो सकता है।