फ़्रांस की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने राफेल सौदे पर उठाए सवाल

Update: 2021-04-05 09:46 GMT

नईदिल्ली।  कांग्रेस पार्टी ने फ्रांस के साथ राफेल विमान सौदा मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि इस डील में बिचौलिए और कमीशनखोरी को दिए गए बढ़ावे का खुलासा हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए। वहीं उन्होंने केंद्र से डील को लेकर स्पष्टीकरण देने की भी बात कही है।

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिन खुलासे में सामने आया है कि फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने राफेल बनाने वाली 'द साल्ट' कंपनी के ऑडिट में पाया कि 23 सितम्बर 2016 के चंद दिनों के अंदर राफेल ने 1.1 मिलियन यूरो एक बिचौलिये को दिए थे। इस सारे खर्चे को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी। इतना ही नहीं, 'द सॉल्ट' ने भी स्वीकार किया है कि उसने भारत के साथ डील में मीडिलमैन को एक मिलियन यूरो उपहार के तौर पर दिया है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह पैसा राफेल एयरक्राफ्ट के मॉडल बनाने के लिए दिया था।

केंद्र सच्चाई बताएं - 

राफेल डील मामले में सामने आई सच्चाई को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को पूरा सच बताए। साथ ही कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट से इस पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग करती है।

फ़्रांस की जांच एजेंसी ने उजागर किया - 

सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस की जांच एजेंसी एएफए ने अपनी जांच में कमीशनखोरी को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि एएफए ने जांच के दौरान 'द साल्ट' से जब पूछा कि आपको अपनी ही कंपनी के मॉडल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान की कंपनी को देने की क्या जरूरत थी? और आपने इसे गिफ्ट टू क्लाइंट क्यों लिखा और वे मॉडल हैं कहां? इन सवालों के जवाब कंपनी नहीं दे सकी है। सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरी डील से स्पष्ट है कि देश के सबसे बड़े रक्षा सौदे में भारत और फ्रांस दोनों सरकारों की संलिप्तता बराबर की है।

Tags:    

Similar News