देश में कोरोना ने तोड़ें अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 86432 केस, 1089 मौत से बढ़ा खौफ

Update: 2020-09-05 05:49 GMT

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ये आंकड़ा 40 लाख को पार कर चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल 1089 मौतें दर्ज की गईं। कुल 8,46,395 सक्रिय मामलों सहित ये संख्या 40,23,179 हो गई है। 31,07,223 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 69,561 हो गई है।इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 83,341 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, वहीं 1,096 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना टेस्ट की बात करें तो 3 सितंबर को 11,69,765 कोरोना सैंपल की जांच हुई।

हम आपको बता दें कि 40 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गई है और अब तक 186786 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News