जानिए, देश में अनलॉक 1 के पहले 14 दिनों मिले कोरोना केस

Update: 2020-06-14 04:30 GMT

दिल्ली। कोरोना वायरस की रफ्तार देश में अब बेकाबू हो चुकी है और रोज इसके नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 20 हजार के पार हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में इस तरह का भारी उछाल 1 जून से शुरू हुए अनलॉक-1 के बाद से देखने को मिला है, जब केन्द्र सरकार की तरफ से कई चीजों को खोलने के आदेश दिए गए। 31 मई को भारत में कोरोना के 1 लाख 82 हजार 143 मामले थे। अनलॉक-1 के पहले से लेकर 14 दिनों में कोरोना के 1 लाख 38 हजार 779 मामले सामने आए हैं और 14 जून को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 922 हो गया।

-आज यानी 14 जून को 11 हजार 929 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा केस है। इसके बाद देश कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 लाख 20 हजार 299 हो गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान 311 लोगों की जान चली गई। इसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,195 हो चुकी है।

-देश में 13 जून यानी शनिवार को कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 8 हजार 993 हो गई। इसके साथ ही, कोरोना से मौत के 386 नए मामले आए। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 8 हजार 884 हो गया।

-देश में 12 जून यानी शुक्रवार को कोरोना से संक्रमितों को कुल 10,956 नए मामले सामने आए। इसके बाद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते संक्रमितों देशों की सूची में 4 नंबर पर पहुंच गया। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या भारत में बढ़कर 2 लाख 98 हजार हो गई। जबकि 12 जून तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 92 हजार थी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 396 लोगों की मौत हुई जिससके बाद मृतकों की संख्या 8498 हो गई।

-देश में 11 जून यानी गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों के करीब 10 हजार नए मामले सामने आए और 357 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 286579 हो गई और इस महामारी से करीब 8,102 लोगों की मौत हो गई।

-बुधवार यानी 10 जून को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 9,985 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख से अधिक हो गई। इस दौरान 279 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7745 पर पहुंच गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9985 नए मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार 583 हो गई है जबकि इस बीमारी से 7745 लोगों की मौत हो गई।

-मंगलवार यानी 10 जून को देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तरोत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई जबकि इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 7466 पर पहुंच गई।

- सोमवार यानी 8 जून को कोरोना के 9 हजार 883 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 56 हजार 611 पर पहुंच गई। देश में इस संक्रमण से कुल 7,135 लोगों की मौत हुई तथा 124,095 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के संक्रमण के 1,85,601 मामले सामने आए जो कुल संक्रमित मामलों का 72.68 प्रतिशत था।

-रविवार यानी 7 जून को देश में कोरोना संक्रमण के 9971 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 46 हजार 628 हो गई। इसमें से 1,20,406 कोरोना केस ऐक्टिव थे। वहीं 1,19,293 लोग ठीक होकर घर जा चुके थे जबकि उस दिन तक कोरोना से भारत में 6,929 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसके बाद भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। भारत में जहां 246628 लोग संक्रमित हुए वहीं स्पेन में 2,41,310 लोग संक्रमित थे। हालांकि, स्पेन में मृतकों की संख्या तीन गुना से भी अधिक थी।

-शनिवार यानी 6 जून को देश में कोरोना के 9,887 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख हो गई और भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 294 लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 6642 हो गई। भारत संक्रमितों के मामले में इटली को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया। इटली में 234531 लोग इससे संक्रमित थे तथा 33,774 लोगों की मौत हुई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9,887 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 236657 हो गई।

-शुक्रवार यानी 5 जून को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9851 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 26 हजार 770 हो गई। इस दौरान 273 लोगों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 6348 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 11090 सक्रिय मामले थे, जबकि 1०9462 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए।

-केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9304 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गई। इस दौरान 260 और लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 6075 हो गई। देश में 4 जून तक कोरोना के 1 लाख 06 हजार 737 सक्रिय मामले थे, जबकि 1 लाख 4हजार 107 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए।

-केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के 8,909 नए मामले आए और कुल संक्रमितों की संख्या देश में बढ़कर 2 लाख 7 हजार 615 हो गई। इस दौरान 217 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5815 हो गई।

-देश में 2 जून को कोरोना संक्रमण के 8171 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.99 लाख के करीब पहुंच गई तथा इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5598 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 98 हजार 706 हो गई। इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 55,98 हो गई।

-सोमवार यानी एक जून को अनलॉक-1 का पहला दिन था। इस दिन कोरोना के 8392 नए संक्रमितों को मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,90,535 पर पहुंच गई और जबकि देश में इस संक्रमण से कुल 5394 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजधानी दिल्ली और गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,611 हो गयी जो देश भर के कुल संक्रमितों का 66.45 प्रतिशत था और कुल 3970 लोगों की इससे जान गई।

Tags:    

Similar News