भारत में कोरोना के मामले 22 लाख के पार
रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 69.33 प्रतिशत;
पिछले 24 घंटों में आए 62,063 नए मामले, 1007 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 063 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 22,15,074 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 44,386 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,34,945 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में 54,859 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना से अबतक 15,35,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 69.33 प्रतिशत हो गया है।