देश में कोरोना के मामले 49 लाख के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए 83,809 नए पॉजिटिव केस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 34 घंटे में 83,809 नए केस के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49 लाख के पार गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कल 1054 कोरोना मरीजों की जान चली गई।
भारत में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 49,30,237 हो गया है। इनमें से 9,90,061 एक्टिव केस हैं। साथ ही 38,59,400 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोरोना महामारी से अब तक 80,776 मरीजों की जान चली गई है।