प्रवासी मजदूरों के कारण पांच राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
-केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने की पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक;
नई दिल्ली। लॉकडाउन में ढिलाई और प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के कारण देश के पांच राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ औऱ मध्य प्रदेश में पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में प्रीति सूदन ने कहा कि राज्यों के क्वारंटीन सेंटरों के बाहर मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) स्थापित किए जा सकते हैं। इससे प्रवासी मजदूरों के टेस्ट और उपचार संभव हो सकेगा। इसके साथ उन स्थानों पर अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए जा सकते हैं जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जाए। इस संबंध में सभी राज्यों को सावधानी और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।