पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 97 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 51 लाख के पार

Update: 2020-09-17 05:40 GMT

नई दिल्ली। 130 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले भारत में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे यह कहना आसान नहीं होगा कि इसकी संख्या कहां जाकर थमेगी। बीते 24 घंटे के बात करें तो देश में 97 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 51 लाख के पार कर गई है। मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते कुछ समय से रोजाना एक हजार से अधिक मरीज इस महामरी से मर रहे हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 97,894 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 1132 मरीजों की मौत भी हो गई है।

अगर कुल आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देश में कोरोना के कुल 51,18,254 मामले हो गए हैं। इनमें 10,09,976 एक्टिव केस हैं। वहीं, 40,25,080 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गी है। इस माहामरी ने देश में अब तक 83,198 नए मरीजों की जान ले ली है।

Tags:    

Similar News