सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार का दावा, सख्त कदम उठाकर तीसरी लहर से बच सकते है

Update: 2021-05-07 13:27 GMT

नईदिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य मिलकर संक्रमण से बचने के लिए सख्त कदम उठाएं तो देश तीसरी लहर से बच सकता है। उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर देश में सभी जगहों पर ना आए।  ये इस बात पर निर्भर करता है की राज्यों, जिलों और शहरों में गाइडलाइंस कितनी प्रभावी ढंग से लागू होती हैं।  उनोहोने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कहीं।  

विजय राघवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लहर फील्ड में उठाए किए जा रहे उपायों पर निर्भर करता है। अगर सभी स्थानों पर सख्त कदम उठाए गए तो हो सकता है कि तीसरी लहर आए ही नहीं। लेकिन यह सब कोरोना से निपटने के कारगर उपायों के क्रियान्वयन पर निर्भर करता है। बता दें कि वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा था कि दूसरी लहर के बाद देश में तीसरी लहर भी आ सकती है जिसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। लेकिन यह लहर कब और कितनी प्रभावी होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा।

Tags:    

Similar News