Namo Drone Didi Scheme: जानिए किन महिलाओं को मिल सकता है इस योजना का लाभ, कौन कर सकता है अप्लाई
केंद्र सरकार द्वारा 2 साल पहले 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की थी जिसका फायदा हर महिलाओं को देने से था।;
Namo Drone Didi Yojana: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर कई योजनाएं निकाली जाती है जिसमें रोजगार से लेकर कई तरह से फायदा मिल सके। केंद्र सरकार द्वारा 2 साल पहले 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की थी जिसका फायदा हर महिलाओं को देने से था। अगर आप या आपके आसपास कोई महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो इस प्रक्रिया को जान लेना जरूरी है।
कृषि क्षेत्र में तकनीक का मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, इस नई नमो ड्रोन दीदी योजना का फायदा खासकर कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के लिए है। सरकार ने साल 2023 में योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित करती है जिसके जरिए कृषि कार्य आसान हो जाता हैं।
पहले 15,000 महिलाओं को देते हैं प्रशिक्षण
बताते चलें कि, इसमें योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 15,000 महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती हैं। जिससे वह खेती के कामों में ड्रोन का इस्तेमाल कर सकें. फसलों पर निगरानी कर सकें. खाद और कीटनाशकों का छिड़काव कर सकें। इसके अलावा महिलाओं को 15 दिन की ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। देश भर में यह योजना के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू की गई है।