देश में संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव, 24 घंटों में कुल 8,503 नए मरीज

Update: 2021-12-10 07:00 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 503 नए मरीज सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 हजार, 678 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 624 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े में केरल के साथ गोवा और चंडीगढ़ से मार्च 2020 से कोरोना से हुई मौतों को जोड़ा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गोवा में अगस्त 2020 से जून 2021 के बीच कोरोना से हुई मौत को जांच के बाद इस सूची में जोड़ा गया है। वहीं, चंडीगढ़ में मार्च 2020 से कोरोना से हुई 256 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है। उधर, केरल में भी 225 मौतें सामने आईं हैं जिसमें 52 मौत पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट की गई है और 173 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है। 

देश में केरल से अब भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में चार हजार 169 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 52 मौतें हुई हैं।शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही। पिछले 67 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 94 हजार, 943 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 41 लाख, 05 हजार, 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 12.93 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 65 करोड़, 32 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 131 करोड़, 18 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News