मोटापे के खिलाफ लड़ाई: जागरुकता फैलाने के लिए पीएम मोदी ने 10 नाम किए नॉमिनेट, आनंद महिंद्रा और ओमर अब्दुल्लाह भी शामिल

Update: 2025-02-24 03:29 GMT

Fight Against Obesity : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी 2025 को हुई मन की बात कार्यक्रम में मोटापे की समस्या को लेकर चर्चा की थी। अब पीएम ने मोटापे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए दस लोगों को नॉमिनेट किया है। इन लोगों में आनंद महिंद्रा और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह का नाम भी शामिल है।

पीएम मोदी ने कहा, "जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूँ। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूँ कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।"

पीएम मोदी ने इन लोगों का नाम किया नॉमिनेट :

आनंद महिंद्रा (महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन)

निरहुआ (गायक, अभिनेता और पूर्व सांसद)

मनु भाकर (मेडलिस्ट शूटर)

मीरा बाई चान्हू (इंडियन वेटलिफ्टर, टोक्यो ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट)

मोहनलाल (अभिनेता)

नंदन नीलेकणि (इनफ़ोसिस के को फाउंडर)

ओमर अब्दुल्लाह (जम्मू - कश्मीर के मुख्यमंत्री)

आर. माधवन (अभिनेता)

श्रेया घोषाल (सिंगर)

सुधा मुर्ति (राज्यसभा सांसद)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 119वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए मोटापे को लेकर चिंता जताई थी और इससे निपटने के लिए आसान तरीका बताया था। उन्होंने कहा था कि, भारत में मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इसे कम करने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य तेलों की खपत में दस प्रतिशत की कमी करनी चाहिए।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि, खाने में तेल की अधिकता न केवल सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों को भी न्योता देती है। हृदय रोग (Heart diseases), मधुमेह (Diabetes), उच्च रक्तचाप (High blood pressure) जैसी समस्याएं तेल की अधिकता से बढ़ सकती हैं। इसलिए, यह बहुत ज़रूरी है कि हम अपने खान-पान की आदतों में सुधार लाकर इन समस्याओं से बच सकें।

Tags:    

Similar News