तमिलनाडु समेत चार राज्यों में बढ़े कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता
नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले बेशक कम होते जा रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इनमें तमिलनाडु, ओडिशा, मिजोरम और कर्नाटक शामिल है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों के जिलों को चिन्हित करते हुए इनके प्रधान सचिव को पत्र लिख कर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने तमिलनाडु, मिजोरम, ओडिशा, कर्नाटक के सचिव को पत्र लिख कर कोरोना के नए मामलों में कमी लाने और इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा है। इसके साथ ओमीक्रोन के मद्देनजर 27 नवंबर के अपने निर्देशों को दोहराते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में पिछले एक महीने में कोरोना के 23,764 नए मामले सामने आ चुके हैं। यहां वेल्लोर, थिरूवल्लूर औऱ चेन्नई में नए मामले में 16 से 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।वहीं, मिजोरम में पिछले एक महीने में कोरोना के 12,562 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के 11 जिलों में से आठ जिलों में कोरोना के नए मामलों में 10 से 237 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।वहीं, ओडिशा में पिछले एक महीने में 7,445 नए मामले सामने आए हैं। यहां 30 जिलों में से 6 जिलों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। यहां टेस्ट की संख्या में 3.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोरोना के 8,073 नए मामले सामने आए हैं। यहां इस बीमारी से हुई मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते में 8 मौतें दर्ज की गई है।