दिल्ली: सड़कों पर उतरे सरकार के मंत्री, सफाई और मरम्मत कार्यों का लिया जायजा…
दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को दिल्ली सरकार का पूरा मंत्रीमंडल ना सिर्फ सड़कों पर उतरकर सफाई कराने में जुटा हुआ था, बल्कि वो स्थानीय समस्याओं को भी दूर कराने के लिए अधिकारियों को साथ लेकर चल रहा था।
दिल्ली में रुके हुए कामों को कराने के लिए दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़कों पर उतरकर कार्य कराने में जुटे हुए थे। जहां दिल्ली के पीडब्लूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अति व्यस्त भैंरो मार्ग और रिंग रोड़ पर सड़कों की मरम्मत के कार्य का जायजा लिया, वहीं दिल्ली के कैबिनेट में मंत्री आशीष सूद ने भी अति व्यस्त पंखा रोड़ पर उतरकर वहां सफाई अभियान चलाया।
इस मौके पर सूद ने कहा कि पूर्व केजरीवाल सरकार के राज में इस पंखा रोड़ को लोग कूड़ा रोड़ कहने लगे थे। लेकिन अब हमारी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि सभी मंत्री दिल्ली में सफाई कराएं और रूके हुए कामों को तेज़ी से पूरा कराए।
खजूरी चौक पर मरम्मत और सफाई के कार्य का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज दिल्ली के सारे मंत्री सड़कों पर उतरे हुए हैं और दिल्ली को साफ करने में जुटे हुए हैं। हमारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली की सड़कों पर उतरकर लोगों की समस्याओं को जाने और उन्हें दूर कराए।