देश में 14 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन, 82 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

Update: 2021-04-26 11:29 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने सुखद खबर भी आ रही है। अबतक कुल मामलों के 82.62 प्रतिशत कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी।साप्ताहिक प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि रविवार को 3.52 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। लेकिन, राहत की बात यह है कि रिकवरी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2.19 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली और गुजरात में कोरोना के मामले पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हैं। यह देश के लिए चिंता का विषय है, जिस पर काम करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि राज्यों को कंटेनमेंट, क्लिनिकल मैनेजमेंट और कम्युनिटी मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। वर्तमान में करीब 16.25% मामले यानी कि 28,13,658 मामले अभी भी सक्रिय मरीज है। जिसकी निगरानी की जा रही है।   देश भर में अब तक 14,19,00,000 कोरोना की डोज लग चुकी है 

Tags:    

Similar News