हाईकोर्ट ने रिलायंस टॉवरों में तोड़फोड़ मामले में पंजाब और केंद्र सरकार को दिया नोटिस

Update: 2021-01-05 10:17 GMT

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रिलायंस के टॉवरों में हुई तोड़फोड़ के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं केंद्र सरकार को नोटिस जारी किये है। कोर्ट ने आगामी 8 फरवरी तक जवाब मांगा है। बता दें की रिलायंस जियो ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कंपनी के टॉवरों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ याचिका दायर की है। 

रिलायंस द्वारा दायर याचिका में कहा गया है की उपद्रवियों द्वारा टॉवरों में तोड़फोड़ एवं अन्य हिंसक कार्यवाही करने से कंपनी के कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में है।  इससे दोनों राज्यों कंपनी द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिकेशन सर्विसेज प्रभावित हुई है।  

कंपनी ने कहा की किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में जो आन्दोलान चलाया जा रहा है।कंपनी का उस आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है। कंपनी ने कहा की न तो हम कॉरपोरेट या कांट्रैक्ट फार्मिंग करते है और न ही करवाते है और नाही भविष्य में ऐसा करने की कोई योजना है।






Tags:    

Similar News