गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा - कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराएं

Update: 2021-07-14 12:27 GMT

नईदिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिख कर कोरोना से बचाव के लिए तय दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों से कहा है कि वे जिला प्रशासन को भीड़भाड़ वाले स्थानों और इलाकों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी के बाद हरकत में आए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों को कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दिया। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा कि वह जिला प्रशासन व अन्य स्थानीय प्रशासन को सख्त हिदायत दें कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शारीरिक दूरी और मास्क पर निगरानी रखी जाए और कोरोना से बचाव के लिए तय नए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए ।

राज्यों ने पाबंदियों को हटाना शुरू किया -  

भल्ला ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की घटती संख्या के कारण राज्यों ने पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है किंतु इन पाबंदियों को सतर्कतापूर्वक हटाया जाना चाहिए।सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग स्थित पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानियों के इकट्ठा होने की तस्वीरें आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई है। इसको ध्यान में रखते हुए भल्ला ने पत्र में कहा कि सार्वजनिक परिवहन और पहाड़ी इलाकों में कोरोना के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें आ रही हैं। बाजारों में भी बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा दिख रहे हैं, जो सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे, यह चिंताजनक है। इसके कारण कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं, जो कि चिंताजनक है।

आर फैक्टर 1.0 फीसदी से ज्यादा ना हो - 

केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि हम सबको ध्यान रखना होगा कि यदि कोरोना की प्रजनन दर (आर फैक्टर) 1.0 से ज्यादा हो जाती है तो यह इस महामारी के फैलने का संकेत है। इसलिए अधिकारियों को इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानों, बाजार, रेस्तरां और रेलवे स्टेशनों पर सख्त नियम लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि इन्हीं स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में पाया गया है।

कोरोना का सख्ती से पालन - 

भल्ला ने मुख्य सचिवों से आग्रह किया कि वह संबंधित अधिकारियों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना को लेकर सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करवाने का आदेश जारी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराएं. क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही सभी को फिर से मुसीबत में डाल सकती है।

Tags:    

Similar News