नईदिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जून-2022 का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष 24 से 29 जून तक 12 पारियों में बीटेक कोर्स के लिये परीक्षा हुई जिसमें 407 शहरों के 588 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7.59 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष जेईई-मेन के पहले प्रयास में 14 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर अर्जित किया। साथ ही 43 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई।
कुल 7,59,589 परीक्षार्थियों में सामान्य श्रेणी के 3.19,937, ईडब्ल्यूएस के 74,370, ओबीसी के 2,75,416, एससी के 71,458, एसटी के 26,330 एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 2078 स्टूडेंट्स शामिल थे। विद्यार्थियों में 5.47 लाख लड़के तथा 2.21 लाख लडकियां शामिल थी। जेईई मेन के अगले चरण की परीक्षा 21 से 30 जुलाई के बीच होगी। जेईई मेन सत्र 1 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 14 छात्रों में से चार तेलंगाना से हैं, उसके बाद तीन आंध्र प्रदेश से हैं। असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, पंजाब और कर्नाटक में एक-एक है। गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने 300/300 का परफेक्ट स्कोर हासिल कर टॉप रैंक हासिल किया है। पारीक, जो इकलौती गर्ल टॉपर है, किसी भी आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती है।
जस्ति यशवंत वी वी एस तेलंगाना, सार्थक माहेश्वरी हरियाणा, अनिकेत चट्टोपाध्याय तेलंगाना, धीरज कुरुकुंडा तेलंगाना, कोय्याना सुहासी आंध्र प्रदेश, कुशाग्र श्रीवास्तव झारखंड, मृणाल गर्ग पंजाब, स्नेहा पारीक असम, नव्या राजस्थान, पेनिकालपति रवि किशोर आंध्र् प्रदेश, पॉलिसेटी कार्तिकेय आंध्र् प्रदेश, बोया हरेन सात्विक कर्नाटक, सौमित्र गर्ग उत्तर प्रदेश और रूपेश बियाणी तेलंगाना।
किस स्कोर पर कौनसी एनआईटी -
जेईई-मेन में 99 पर्सेन्टाइल से अधिक होने पर शीर्ष एनआईटी जैसे त्रिची, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचे मिलने की संभावनाएं हैं। 99 से 98 पर्सेन्टाइल वालों को शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं।
98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी जिसमें नोर्थईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है।साथ ही विद्यार्थियों को नए ट्रिपलआईटी डोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी,रायचूर , कांचीपुरम,रांची , धारवाड़,अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना रहेगी।96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं।