गृह मंत्री शाह ने कहा - कलाम की विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक है।
शाह न ट्वीट कर कहा, 'भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम एक दूरदर्शी नेता और भारत के अंतरिक्ष व मिसाइल कार्यक्रमों के वास्तुकार थे, जो हमेशा एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते थे। विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक है।'
उल्लेखनीय है कि डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था।