महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शरद पवार से की मुलाकात, हटाने की अटकलें तेज

Update: 2021-03-19 10:48 GMT

मुंबई। रिलायंस समूह के चेयर मेन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार मिलने  के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। मनसुख हिरेन की मौत और इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वझे का नाम आने एवं कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख को हटाने की अटकलें तेज हो गई है।  

मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही अटकलों के बीच अनिल देशमुख ने आज एनसीपी प्रमुख अनिल देशमुख से मुलाकात की। गृहमंत्री देशमुख आज सुबह पवार के दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई।  इस मुलाकात के बाद से गृह मंत्री अनिल देशमुख को हटाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इस मुलाकात के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा की  गलतियां जरूर मिली है, जो माफ करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। अब मुंबई एटीएस और एएनआईए की जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News