भारत में कोरोना के तीन लाख 30 हजार से ज्यादा केस, 9,520 लोगों की अब तक गई जान

Update: 2020-06-15 06:51 GMT

दिल्ली। कोरोना वायरस के देश में तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर साढ़े नौ हजार के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 153106 एक्टिव मामले हैं। 169798 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 9520 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि बीते एक दिन में 1,15,519 लोगों की कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग की गई है।

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के कहर की बात करें तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या एक लाख तो कुछ दिनों के पहले ही पार हो चुकी थी, अब यह बढ़कर 1,07,958 पहुंच गई है। इसमें से 53,030 एक्टिव केस हैं, जबकि 50,978 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 41182 पहुंच गया है। 1,327 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना मरीजों के कुल मामले 44661 हो गए हैं, जिसमें से 19679 एक्टिव केस हैं और 24547 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक 435 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है।

अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा देश है जहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। सोमवार को साढ़े ग्यारह हजार केस दर्ज हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो इस माह भारत में रोज करीब दस हजार केस आए। वहीं, अमेरिका में 22322 और ब्राजील में यह आंकड़ा 25800 रहा। नए मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News