नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 134 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 222 लोग ठीक हुए है। इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,582 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,45,667 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.51 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.12 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 45,769 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.11 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।