देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 12380 हुई, 414 लोगों की मौत

Update: 2020-04-16 07:23 GMT

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज कमी देखने को मिली है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 447 नये मामले सामने आए हैं, वहीं 22 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है। इससे पहले बुधवार को देश में संक्रमण के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण देश में लागू है। 40 दिनों के लॉकडाउन की अवधि तीन मई को खत्म होगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की थी। वहीं दुनियाभर में कोरोना की बात करें तो इसके पॉजिटिव केसों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी से अमेरिका में आज 2600 रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं। अब तक इस देश में 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

-बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव 66 साल के शख्स ने तोड़ा दम। कर्नाटक में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 447 नये मामले सामने आए हैं, वहीं 22 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 12380 हो गई है, जिनमें 414 लोगों की मौत हो चुकी है।

-महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कुल 3398 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 2916 केस एक्टिव हैं और 295 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 187 लोगों की जान जा चुकी है।

-दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1650 मामलों में 1578 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 40 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

- देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12380 हुई, अब तक इस संक्रमण से 414 लोगों की मौत

-इंदौर में 15 अप्रैल को 159 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है।

-राजस्थान में कोरोना संक्रमित दो महिला की मौत हो गई। एक महिला की उम्र 65 साल तो दूसरी की 70 साल थी।

कोरोना वायरस : इंदौर में मृतकों की संख्या 39 हुई

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से जिले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि मोटापे की शिकार 95 वर्षीय महिला ने मंगलवार को दम तोड़ा, जबकि 63 वर्षीय पुरुष की मौत बुधवार को हुई। दोनों मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि 42 नये मामले मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गयी है।

Tags:    

Similar News