वित्त विधेयक 2023 को संसद से मिली मंजूरी, हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं हो सका काम

जम्मू-कश्मीर का 2023-24 का बजट भी राज्यसभा ने किया पारित;

Update: 2023-03-27 07:18 GMT

नईदिल्ली।  राज्यसभा ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार की ओर से पेश संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के ध्वनिमत से पास कर लोकसभा को लौटा दिया। इसके बाद भारी हंगामे के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित हो गई। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त विधेयक 2023 को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया। सदन ने विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के बीच ही वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया गया। वित्त विधेयक को लोकसभा को लौटाए जाने के साथ ही सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट की प्रक्रिया पूरी हो गई। 

इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक सदन में पेश किया। सदन ने चर्चा के बिना जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट, अनुदान की अनुपूरक मांगें और उससे संबंधित विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट की प्रक्रिया उच्च सदन में पूरी हो गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर का 2023-24 का सामान्य बजट भी लोकसभा को बिना चर्चा के वापस करने के बाद भारी हंगामे के बीच संसद का ऊपरी सदन राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित हो गई।

जेपीसी की मांग - 

इससे पहले बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को भारी हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद स्थगित कर दी गई। राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के आसन ग्रहण करने से पहले ही काले कपड़े पहने कांग्रेस और अन्य दलों के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे लोकसभा सांसद के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अडानी समूह के खिलाफ कॉरपोरेट धोखाधड़ी और स्टॉक मूल्य हेरफेर के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की ओर से जांच की मांग करते हुए नारे लगाए। सदन के भीतर हंगामे के माहौल को भांपते हुए सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सोनिया गांधी ने पहने काले कपडे - 

विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी शाम तकक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, काले कपड़े पहने कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी काले रंग का दुपट्टा पहने नजर आईं, जबकि पार्टी के कुछ सांसदों ने काली कमीज पहन रखी थी। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने काले रंग का कुर्ता पहन रखा था।

लोकसभा में नहीं हुआ काम - 

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “मैं सदन को गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “कार्यवाही दिनभर  के लिए स्थगित की जाती है।”इससे पहले विपक्षी सांसदों ने दिन की रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके कक्ष में बैठक की थी।

Tags:    

Similar News