नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनके उदात्त आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके उदात्त आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक उल्लेखनीय विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मना रही है। भाजपा पुरानी जनसंघ पार्टी का ही नया रूप है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही सबसे पहले कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति के लिए आमरण अनशन की शुरुआत की थी।