प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को जायेंगे पश्चिम बंगाल
'पराक्रम दिवस' का करेंगे उद्घाटन;
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के मौके पर कोलकाता जाएंगे। प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में 'पराक्रम दिवस' समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।
इसके साथ प्रधानमंत्री असम के शिवसागर जाएंगे जहां वे 1.06 लाख जमीन के पट्टे के प्रमाणपत्र लोगों को वितरित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में ही नेशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे। यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन '21वीं सदी में नेताजी सुभाष की विरासत का फिर से दौरा' और एक आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे।