प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र, कहा -युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

Update: 2023-05-16 06:24 GMT

नईदिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का प्रयास है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों में नवनियुक्त भर्तियों को करीब 71,000 नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज 70 हजार से अधिक युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल रहा है। आप सभी ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” 

रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया गया। भर्तियां इस पहल को समर्थन देने वाले केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों व केंद्र शासित क्षेत्रों में की जा रही हैं। देशभर से चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी सरीखे विभिन्न पदों पर रखा जायेगा।

रोज गार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। मेले से यह संभावना है कि वह आगे रोजगार सृजन तथा युवाओं के सशक्तिकरण व राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

Tags:    

Similar News