Bhopal Accident : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। भौरी बाईपास पर बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे की वजह से कई छात्र घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, बस में 51 कॉलेज स्टूडेंट सवार थे। इनमें से चार से छ छात्रों की हालत गंभीर है।
घायल छात्रों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये छात्र पीपल्स स्कूल ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलोजी के इंजीनियरिंग के छात्र थे। इस हादसे में दो प्रोफ़ेसर भी घायल हुए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र आयशर कंपनी विजिट करने जा रहे थे।
हादसा खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। ट्रक की रफ़्तार तेज थी। छात्रों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग छात्रों की मदद के लिए आगे आए। हादसा इतना खतरनाक था कि, बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। छात्रों को स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकाला। पीछे से टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने बस को कई मीटर तक घसीटा।