प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुयाना के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा रहेंगी गेस्ट ऑफ ऑनर
नईदिल्ली। जनवरी माह में मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण आयोजन होना है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य आयोजन 9 जनवरी को होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली होंगे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स भी शामिल होंगी। सम्मेलन में अब तक चार विदेशी मेहमानों के आने की मंजूरी मिल चुकी है।
दरअसल, भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना के लिए केन्द्र सरकार हर वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाती है। केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के साथ आयोजक राज्य संयुक्त रूप से सम्मेलन करते हैं। अब तक 16 प्रवासी भारतीय सम्मेलन किए जा चुके हैं। अब 17वां सम्मेलन के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश को सहभागी राज्य बनने का सौभाग्य मिला है। सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें प्रथम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख उद्योगपति संबोधित करेंगे। दूसरे दिवस 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में। तीसरे दिन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार का वितरण करेंगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि सम्मेलन में बायलैटरल ट्रेड एसोसिएशन और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल से जुड़े 11 संगठनों के 310 बिजनेस डेलीगेट्स समेत तीन हजार प्रवासी भारतीय शिरकत करेंगे। विभिन्न देशों से प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न राजदूत और कॉन्सुल जनरल आदि के आने की स्वीकृतियां प्रतिदिन प्राप्त हो रही हैं। कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, मॉरिशस, जिम्बाब्वे, इजराइल, सिंगापुर, फिजी, कोरिया, जाम्बिया, कंबोडिया, तंजानिया और फिनलैंड के प्रतिनिधि समिट में शामिल होने इंदौर पहुंच रहे हैं। अब तक फियो के 70, इंजीनियरिंग ईपीसी के 25, सिंगापुर-इंडियन चेंबर और कॉमर्स के 20, इंडो-फ्रेंच चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 10, यूरोपियन यूनियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के 10 सहित कई डेलीगेट्स की मंजूरी मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन
अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन की थीम "प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार" तय की गई है। इसी तरह प्रदर्शनी की थीम "आजादी का अमृत महोत्सव- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान" निर्धारित की गई है। इस डिजिटल प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे। राज्य शासन ने प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को उप समिति गठित की है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश की संभावनाओं के प्रदर्शन के लिए प्रस्तुतिकरण होंगे। साथ ही प्रत्येक सेक्टर्स से मध्यप्रदेश के पांच व्यक्ति अनुभव भी साझा करेंगे।