संसद हमले की 19वीं बरसी : राष्ट्रपति ने शहीदों को किया नमन

Update: 2020-12-13 08:00 GMT

नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को संसद हमले की 19वीं बरसी पर शहीदों को नमन करते हुए कहा हम आतंकी ताकतों को हराने के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, देश उन बहादुर शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता है जिन्होंने 2001 में इस दिन संसद का बचाव करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। हमारे लोकतंत्र के मंदिर के उन रक्षकों के महान बलिदान की सराहना करते हुए, हम आतंकी ताकतों को हराने के अपने संकल्प को मजबूत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर 2001 में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस तथा संसद के सुरक्षाकर्मी और एक माली सहित 9 लोग शहीद हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए पांचों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

Tags:    

Similar News