पुलवामा मुठभेड़ में 3 आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद

Update: 2021-07-02 10:38 GMT

श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में गुरुवार-शुक्रवार की रात तंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े चार आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। आईजीपी कुमार ने बताया की, "पुलवामा मुठभेड़ के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को पुलवामा के हंजिन राजपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद र ष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी शुरू कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल के जवान काशी शहीद हो गए।  

Tags:    

Similar News