संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, कल होगा रोड शो

Update: 2023-04-10 05:15 GMT

नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वह 11 अप्रैल को केरल के वायनाड पहुंचेंगे, यहां वह रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उनके भव्य स्वागत और शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां कर रही है। 2019 चुनाव में वह इसी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे थे।  माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर सकता है।  

बता दें कि मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके 24 घंटे बाद लोकसभा सचिवालय ने उन्हें अयोग्य करार देकर संसद सदस्यता खत्म कर दी थी। फिलहाल वह जमानत पर है, सूरत कोर्ट उनकी अपील पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा।  यदि कोर्ट उनकी सजा को कम या रद्द नहीं करती है तो वह अगले आठ वर्षों के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे।





Tags:    

Similar News