राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर, भारत जोड़ो यात्रा को दिया विराम
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल हुए शामिल;
नईदिल्ली। राहुल ग़ांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दिल्ली में दाखिल हो गई। यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान कमल हासन भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को लाल किला पहुंचकर विराम दिया है।
राहुल गांधी ने कहा - राहुल गांधी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं, लेकिन हमारी बात नहीं दिखाते हैं. जो यहां खड़े हैं उनसे नाराज़ मत होइए. इनकी लगाम कहीं और है. लेकिन चैनेल में 24 घंटे हिन्दू मुस्लिम करते रहते हैं. मैं कन्यकुणारी से निकला हूं, देश ऐसा नहीं हैं. जनता ऐसी नहीं है. लोग प्यार करते हैं. यहीं सामने देखिये मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, जैन मंदिर सब है.
राहुल ने आगे कहा, 'मीडिया चैनल टीवी पर मुहब्बत की बात नहीं करता. जेब काटी जाती है तो जेबकतरा पहले आपके ध्यान को भटकाता है, ठीक वही किया जा रहा है. 24 घण्टे हिन्दू मुस्लिम करके यही किया जा रहा है. ये अडानी अम्बानी की सरकार है, उनको फायदा पहुंचाया जा रहा है.' राहुल ने केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है, 'हिंदुस्तान के पीएम पर भी लगाम लगी है. एयरपोर्ट, पोर्ट, लाल किला सारे पब्लिक सेक्टर उनके हैं. ताजमहल भी चला जायेगा. मोबाइल भी उनके हैं जिनकी पीएम पर लगाम है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने राहुल गांधी के साथ मार्च किया।