राहुल गांधी ने शेयर किया विवादित पोस्टर, कहा - मुझे भी गिरफ्तार करो

Update: 2021-05-16 13:32 GMT

नईदिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना से जुड़ा पोस्टर वार अब रजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जुड़ गई है। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा की मुझे भी गिरफ्तार करो। बता दें की इस विवादित पोस्टर को लेकर दिल्ली में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर आज रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया।  जिस पर लिखा है- मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? इसके साथ ही राहुल ने लिखा है- मुझे भी गिरफ्तार करो।वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदलकर इसी पोस्टर को नई प्रोफाइल तस्वीर बना ली है। बता दें कि कल दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों को गिरफ्तारियां की थी।  दिल्ली में पुलिस ने कल शनिवार को इन पोस्टर्स के लगने के बाद 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, इन पोस्टर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव का जिक्र कर प्रधानमंत्री की आलोचना की गई थी





Tags:    

Similar News