Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 मासूमों की मौत, CM योगी ने खुद लिया संज्ञान

Update: 2024-11-15 18:50 GMT

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया है। यहां भीषण आग लगी है जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई है। कई बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और दमकल विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। CM योगी आदित्यनाथ ने खुद मामले में संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

20 से अधिक बच्चों का हुआ रेस्क्यू

दरअसल, रात साढ़े 10 बजे यहां एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसने आग का रूप ले लिया। मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में ये आग लगी है। दमकल कर्मी शिशुओं को बाहर निकलने में जुटे हुए हैं, अब तक 20 से अधिक नवजातों को बाहर निकाला जा सका है। आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। लोगों की चीख पुकार से पूरा परिसर सहमा हुआ है। 

डिप्टी सीएम के प्रमुख सचिव झांसी के लिए रवाना

मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी झांसी के लिए रवाना हुए हैं। दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा सेना के जवान भी आ गए हैं। 

Tags:    

Similar News