नईदिल्ली। राज्यसभा शुक्रवार को करीब 17 मिनट की कार्यवाही के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा 23 दिसंबर तक चलनी है और विपक्षी दलों की ओर से लगातार 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। इसके चलते सदन सुचारू कार्यवाही नहीं कर पा रहा और अकसर स्थगित हो रहा है।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज सदन को स्थगित करने से पूर्व कहा कि उनकी राज्यसभा में सत्तापक्ष के नेता और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है। दोनों पक्षों से उनका यही आग्रह रहा है कि वह किसी सहमति पर पहुंचे ताकि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके। दोनों पक्षों को आपसी चर्चा और सहमति बनाने के लिए वह सोमवार तक का समय दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा ने पिछले तीन सप्ताह से कोई खास कामकाज नहीं किया है। पहले दिन ही पिछले सत्र के दौरान अभद्र व्यवहार के चलते विपक्ष के 12 सदस्यों को सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इसको और अन्य मुद्दों पर विपक्ष लगातार सदन में जोर-शोर से मुद्दे उठा रहा है। सदन के बीचो-बीच आकर नारेबाजी के चलते अकसर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है।