क्षत्रिय समुदाय को आरक्षण देना चाहिए : रामदास अठावले

Update: 2021-02-05 10:00 GMT

नईदिल्ली। राज्यसभा में आज दिनभर कृषि कानून एवं किसानों का मुद्दा छाया रहा।सदन में आज विपक्षी दलों के नेताओं तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखा। इसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।  

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए कहा, 'मराठा, जाट, राजपूत और ठाकुर क्रमशः महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आरक्षण चाहते हैं। क्षत्रिय समुदाय की एक बड़ी आबादी है। जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था, वैसे ही उन्हें भी आरक्षण दिया जाना चाहिए।'

Tags:    

Similar News