ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की असल वजह आई सामने, ना नींद- ना ओवरस्पीड, ये..था हादसे का कारण

Update: 2022-12-31 12:34 GMT

नईदिल्ली।भरतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई है। उनके फैंस और साथी खिलाड़ी उनकी सलामती की दुआएं कर रहे है। डॉक्टर्स का कहना है की पंत की जान पर तो कोई खतरा नहीं है लेकिन उन्हें काफी चोटें आई हैं..जिसके चलते वह लंबे समय तक क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहेंगे। उनके एक्सीडेंट के बाद से ही हादसे के कारणों को लेकर अलग-लग कयास लगाएं जा रहे है।  हालांकि अब उत्तराखंड पुलिस ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पंत बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और इसी कारण एक्सीडेंट हुआ। वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के समय पंत की नींद लग गई थी। इसी बीच अब हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने हादसे के कारणों का खुलासा किया है।  एसएसपी का कहना है की हमने नरसान बॉर्डर के कैमरे 8 से 10 बार चेक किए हैं।  उनकी कार की स्पीड लिमिट से बाहर नहीं थी। उन्होंने कहा कि है.सीसीटीवी फुटेज में देखकर लग रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी लेकिन ऐसा इसलिए लग रहा है कि क्योंकि गाड़ी डिवाइडर से टकराई।  हमारी टेक्नीकल टीम ने हादसे की जगह पर पहुंचकर जाँच की लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले की पंत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे

Tags:    

Similar News