एंटिलिया मामले में सचिन वझे का सहयोगी गिरफ्तार

Update: 2021-04-11 09:59 GMT

मुंबई।  उद्योगपति मुकेश अंबाने के एंटिलिया बिल्डिंग के पास जिलेटिन भरी कार रखने के मामले में सबूत मिटाने के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) ने रविवार को सचिन वाझे के सहयोगी पुलिस उपनिरीक्षक रियाज काझी को गिरफ्तार किया है। एंटिलिया प्रकरण में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एनआईए रियाज काझी को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार एंटिलिया मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वाझे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। इस समय सचिन वाझे २३ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है और उसे तलोजा जेल में रखा गया है।

एनआईए इस मामले में सचिन वाझे के खास सहयोगी रिजाय काझी से भी कई दौर की पूछताछ कर चुकी थी। रविवार को रियाज काझी के विरुद्ध सबूत मिटाने का आरोप हाथ लगने के बाद एनआईए ने रियाज काझी को गिरफ्तार कर लिया है। रियाज काझी पर मुंबई पुलिस आयुक्तालय का और सचिन वाझे की ठाणे स्थित निवासस्थान साकेत बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। एनआईए ने यह सबूत मीठी नदी से बरामद किया था।

Tags:    

Similar News