कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 5 आतंकियों को मार गिराया

Update: 2021-07-08 09:23 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत पांच आतंकियों को मार गिराया है। बीती देर रात पुलवामा जिले के पुछल और कुलगाम के जोडर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने दोनों जगह गुरुवार तड़के 02-02 यानी लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी भी क्षेत्र में अन्य आतंकियों के होने की आशंका है, इसके चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के पुछल इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अंधेरा होने के बाद रोशनी की व्यवस्था की गई। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया गया।

 आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई -

इसी तरह कुलगाम के जोडर इलाके में भी देर रात को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वह नहीं माने तो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इन दोनों आतंकियों को भी मार गिराया। दोनों मुठभेड़ों में मारे गए चारों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि -

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पिछले 24 घंटों के भीतर कश्मीर में पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सुरक्षाबलों को इन अभियान में किसी तरह का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बुधवार को हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई को भी मार गिराया था। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी सफलता है। 

Tags:    

Similar News