सीरम नोवावैक्स का बच्चों पर करेगी ट्रायल, सितंबर में आएगी कोवावैक्स

Update: 2021-06-17 12:39 GMT

नईदिल्ली। भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल शुरू करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी कोरोना रोधी इस टीके का जुलाई से ट्रायल शुरू कर सकती है।  बताया जा रहा है की सीरम नोवावैक्स के भारतीय संस्करण कोवावैक्स को सितंबर तक लांच कर सकता है।  

इससे पहले केंद्र सरकार ने नोवावैक्स की प्रभावशीलता के आंकड़ों आशाजनक और उत्साहवर्धक बताया था। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एक प्रेसवार्ता में कहा था की सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े यह संकेत भी देते हैं कि नोवावैक्स टीका सुरक्षित है और बेहद प्रभावी है। उन्होंने बताया था की भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने इसके उत्पादन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।   


Tags:    

Similar News