श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार रात चार स्थानों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए। बारी ब्रह्मना पुलिस स्टेशन के जवानों ने ड्रोन को देखा। पुलिस के जवानों ने ड्रोन पर फायर नहीं किया क्योंकि ड्रोन सीमा के बाहर उड़ रहे थे।
घटना के बाद सेना और पुलिस ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा एजेंसियां पहले ही हाई अलर्ट पर हैं।उल्लेखनीय है कि जून में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से लगातार इस इलाके में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गयी है।