आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमले के लिए बिछाई आईडी, निष्क्रिय कर टाला हादसा

Update: 2021-01-18 11:46 GMT

नईदिल्ली। सेना के बम निरोधक दस्ते ने कुपवाड़ा जिले के लोनहारे इलाके में सेना के काफिले को निशाना बनाकर लगाई गई आतंकवादियों की आईईडी को सुरक्षित ढंग से मुख्य सड़क से दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। इस तरह सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बीच कुपवाड़ा राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी गई।

जिले के लोनहारे इलाके में सोमवार सुबह रोजाना की तरह रोड ओपनिंग पार्टी ने हाईवे की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें आईईडी होने की आशंका के चलते तुरंह हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गया और सुरक्षित ढंग से आईईडी को हाईवे से हटाकर सुरक्षित जगह पर निष्क्रिय कर दिया गया।

इसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को फिर से बहाल कर दिया गया। आईईडी मिलने के तुरंत बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने आसपास के क्षेत्र में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। पुलिस का आशंका है कि यह काम ओजीडब्ल्यू का भी हो सकता है।

Tags:    

Similar News