'द केरल स्टोरी' पर बैन की मांग पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 15 मई को होगी सुनवाई
याचिका में आरोप फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं को बदनाम करती;
नईदिल्ली। फिल्म `द केरल स्टोरी' का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका पर वह 15 मई को सुनवाई करेगी। इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने केरल हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। इस पर कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई का आदेश दिया।
इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। वहीं तीन मई को सुप्रीम कोर्ट ने `द केरल स्टोरी' फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग करने वाली जमीयत उलेमा हिंद की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं को बदनाम करती है। साथ ही उनके जीवन और आजीविका को खतरे में डालने वाली है। याचिका में कहा गया है कि यह समानता और जीने के अधिकार के तहत सीधा उल्लंघन है।