भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 69.80
पिछले 24 घंटों में आए 53,601 नए मामले, 871 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े 22 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 601 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 22,68,676 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 871 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45,257 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,39,929 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 47,747 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ कोरोना से अबतक 15,83,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 69.80 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना से होने वाली मौत की दर दो प्रतिशत के नीचे
कोरोना से जहां ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़ रहा है।वहीं, इससे होने वाली मौत की दर भी घटी है। मौजूदा समय में यह दर 2 प्रतिशत से नीचे आ गई है। अभी 1.99 प्रतिशत मृत्यु दर है। वहीं 28.21 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में किए गए 6,98,290 टेस्ट
आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटे में 6,98,290 टेस्ट किए हैं। अब तक देश में 2,52,81,848 टेस्ट किए जा चुके हैं।