कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो इस्तीफा दे उद्धव ठाकरे : पूर्व नेवी अफसर

Update: 2020-09-12 16:08 GMT

मुंबई। कार्टून शेयर करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले का शिकार बने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने अपना सारा गुस्सा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निकाला है। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे से राज्य की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें। मदन शर्मा ने कहा कि उद्धव ठाकरे के सारे कार्यकर्ताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।

उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में शुक्रवार की सुबह शर्मा के साथ यह घटना हुई थी। इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया लेकिन शनिवार को उन्हें जमानत दे दी गई। मदन शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ''अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो मैं उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराऊंगा।''

पूर्व नेवी ऑफिसर ने मांगा उद्धव का इस्तीफा

उन्होंने आगे कहा, 'उद्धव ठाकरे के हर एक कार्यकर्ता को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा कभी नहीं होगी।' बता दें कि शुक्रवार को हमले के बाद समता नगर पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज कराने गए पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी।

मदन शर्मा पर हमले के आरोप में शिवसेना के कमलेश कदम और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई। हमलावरों को जमानत मिलने पर मदन शर्मा ने कहा, 'ये लोग मेरे बच्चों, मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि मुझे और मेरे बच्चों को सुरक्षा दें।'

इधर, इस घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व नेवी ऑफिसर मदन शर्मा से शनिवर को बात की और उनका हालचाल लिया। रक्षामंत्री ने कहा कि पूर्व अधिकारियों पर इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, ''रिटायर्ड नेवल अधिकारी मदन शर्मा से बात की, जिनपर मुंबई में गुंडों ने हमला किया। उनसे उनका हालचाल लिया। पूर्व सैनिकों पर इस तरह का हमला पूरी तरह अस्वीकार्य और दुखद है। मैं मदन जी को जल्द रिकवरी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।''

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे 'राज्य प्रयोजित आतंकवाद' करार दिया। इसके साथ ही फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गुंडा राज रोकना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- "जो कुछ हुआ वह बहुत गलत है, यह एक किस्म का राज्य प्रायोजित आतंकवाद है। जैसा कि मैंने कल ट्वीट कर मुख्यमंत्री से गुंडा राज रोकने को कहा। मीडिया दबाव के चलते छह लोगों को कल गिरफ्तार किया गया लेकिन 10 मिनट में रिहा हो गए। मैं नहीं मानता हूं कि महाराष्ट्र में पहले कभी ऐसी स्थिति रही हो।"

Tags:    

Similar News