गृहमंत्री शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग, दिए अहम निर्देश

Update: 2022-02-18 11:08 GMT

नईदिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के विकास पर गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं और सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय में शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रालय के आला अधिकारियों, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्य सचिव, थल सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने बैठक में राज्य में हाल में हुई आतंकी मुठभेड़ों का ब्यौरा गृह मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। थल सेना अध्यक्ष ने भी सेना की ओर से किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों से शाह को अवगत कराया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने और आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए जरुरी कदमों पर चर्चा की।वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं की स्थिति से भी गृह मंत्री को अवगत कराया।

Tags:    

Similar News