सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन करने के लिए एक युवक ने बना दी खास बाइक

Update: 2020-05-02 06:16 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम निभाने की अपील की जा रही है। इसके चलते त्रिपुरा के एक शख्स ने एक खास तरीके की बाइक बनाई है। इस बाइक में राइडर और पैसेंजर के बीच में अच्छी खासी दूरी है।

39 वर्षीय पार्थ साहा ने पुरानी बाइक से इंजन हटाकर बीच में एक मोटी से रोड लगा दी है। इसकी वजह से दोनों टायरों के बीच में तकरीबन एक मीटर की दूरी हो गई। त्रिपुरा के अगरतला के रहने वाले पार्थ ने एएफपी से बताया कि अब मैं अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ बैठकर बाइक चला सकता हूं।

लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की वजह से पार्थ को महसूस हो गया कि अभी जल्द वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। उन्होंने सेविंग से बाइक बनाई। टीवी रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले साहा कहते हैं, 'मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेटी स्कूल बस का इस्तेमाल करे।'

पार्थ की यह बाइक बैटरी से चलती है और इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने बताया, 'बैटरी चार्ज होने में तीन घंटे का समय लगता है और इससे 80 किलोमीटर तक चलती है। एक बार चार्जिंग की कीमत दस रुपये तक आती है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 महामारी के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए मैं पार्थ साहा को बधाई देता हूं।'

Tags:    

Similar News