शाइनिंग हिमाचल कॉन्क्लेव में एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिला पुरस्कार

Update: 2019-12-19 13:58 GMT

शिमला/वेब डेस्क शिमला के पीटर होफ में शाइनिंग हिमाचल कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। आयोजन में हिमाचल प्रदेश और सरकार से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। शाइनिंग हिमाचल कॉन्क्लेव के शिक्षा सत्र में  शिक्षा जगत से जुड़ी हुई हिमाचल सरकार की योजनाओं के बारे में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने चर्चा की। कार्यक्रम के समापन समारोह में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. शाइनिंग हिमाचल कॉन्क्लेव में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा की -  पुरस्कार जीतना एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी की आदत है। 

गौरतलब है की देश में हिमाचल प्रदेश सबसे साक्षर प्रदेशों की गिनती में केरल के बाद दूसरे पायदान पर है। 



 


Tags:    

Similar News